सूरत : उत्तरायण पर्व पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई थोड़ी धीमी

सूरत : उत्तरायण पर्व पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई थोड़ी धीमी

शहर जिले में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार उत्तरायण पर्व के चलते थोडी धीमी हुई फिर भी ढाई हजार के करीब कोरोना के नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई

शनिवार को नए 2497 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, एक्टिव मरीज की संख्या 18089 
अब तक कुल संक्रमित 168039 स्वस्थ हुए 147823 और 1383 मरीज डिस्चार्ज हुए
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज नए संक्रमित मरीजों का रिकोर्ड टुट रहा है। 14 जनवरी मकरसंक्रांति के दिन तीन हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए थे । त्योहार के कारण 15 जनवरी को संक्रमण की रफ्तार थोडी धीमी रही। शहर-जिले में शनिवार को 2497 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 1383 मरीज डिस्चार्ज  हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,68,039 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। शनिवार को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई इस के साथ अब तक शहर जिले में कुल 2127  की मौत हुई और 1,47,823 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 18089 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है।
शनिवार को सूरत शहर में नए 2215  मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,33,896 हुई। शनिवार को शहर में कोरोना से 2 मरीजों की चिकित्सा के दौरान मौत हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1635 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कोरोना संक्रमित 1210  मरीज डिस्चार्ज हुआ। अब तक शहर में से 115500 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में सेन्ट्रल जोन से 83, अठवा जोन से 349, रांदेर जोन से 520, कतारगाम जोन से 458, वराछा-ए जोन से 365,  वराछा-बी जोन से 283, उधना ए जोन से 89, उधना बी जोन से 11, लिंबायत जोन से 57, नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 28637 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 26018 कतारगाम जोन में 18073, लिंबायत जोन में 12752, वराछा-ए जोन में 13300 सेन्ट्रल जोन में 11513, वराछा बी जोन में 11537,  उधना ए जोन में 11837, और  उधना बी जोन में 229 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1635 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 492 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 18089 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 73 और स्मीमेर अस्पताल में 32 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 281 हो गई है।
Tags: