भारत द्वारा अग्नि प्राइम मिसाइल का किया गया सफल परीक्षण, 2000 किलोमीटर की दूरी तक साध सकती है निशाना

भारत द्वारा अग्नि प्राइम मिसाइल का किया गया सफल परीक्षण, 2000 किलोमीटर की दूरी तक साध सकती है निशाना

शनिवार को भारत द्वारा अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। मिसाइल का परीक्षण उड़ीसा के बालासोर में किया गया था। सरकारी अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी थी। अग्नि पी मिसाइल अग्नि सीरीज की नई जनरेशन वाली एडवांस मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच है। अग्नि-पी बेलिस्टिक मिसाइल की अग्नि सीरीज की छट्ठी मिसाइल है। यह मिसाइल जमीन से जमीन पर हमला कर सकता है। परमाणु से सक्षम इस मिसाइल को डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। इस मिसाइल को ट्रेन से भी लाया जा सकता है। 
उल्लेखनीय है की कुछ ही दिन पहले भारत द्वारा ओसरिससा के चन्द्रपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायु संस्कारण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। इसके पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटीशिप वर्जन का अंदामन और निकोबार द्वीप समूह से सफल परीक्षण किया गया था। आने वाले दिनों में डीआरडीओ में अन्य कई बेलेस्टिक और क्रूज सीरीज का अत्याधुनिक प्रकार की मिसाइल का भी परीक्षण किया जा सकता है।

Tags: India