शास्त्री का आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया
            By  Loktej             
On  
लंदन, (आईएएनएस)| भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ 10 सितम्बर से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवे और अंतिम टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शास्त्री को अब 10 से ज्यादा दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा।
इससे पहले शनिवार को उनका लैटरल फलो टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। शास्त्री के साथ टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को भी एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा गया है। बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान में कहा था, शास्त्री का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है और वह टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ यात्रा नहीं करेंगे जब तक की मेडिकल टीम उन्हें क्लीन चिट नहीं देती है।
Tags:  Ravi Shastri

 
   
          
         