राजकोट : केशोद और मुंबई के बीच 16 अप्रैल से शुरू होने जा रही है विमानी सेवा

राजकोट : केशोद और मुंबई के बीच 16 अप्रैल से शुरू होने जा रही है विमानी सेवा

जूनागढ़ जिले के नागरिकों के लिए एक खुशी के समाचार सामने आए है। केशोद का एयरपोर्ट 16 अप्रैल से फिर से एक बार नागरिकों के लिए खोला जा रहा है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्णेशमोदी के हस्तक एयरपोर्ट को खोला गया। काफी समय से बंद पड़े एयरपोर्ट के फिर से खुलने पर लोगों में भी काफी खुशी देखी जा रही है। 
केबिनेट मंत्री जीतू वाघानी ने बताया कि गुजरात में आए प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा 16 अप्रैल से मुंबई-केशोद-मुंबई कि विमानी सेवा का प्रारंभ किया जाएगा। जो कि सप्ताह में मंगल, गुरु और शनिवार को यह विमानी सेवा उपलब्ध होगी। इन विमानी सेवा का शुभारंभ भी ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्णेशमोदी के साथ ही किया जाएगा। 
केशोद हवाईअड्डे पर हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा 25 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सुविधाओं का निर्माण किया गया है। इसके अलावा केशोद-मुंबई-केशोद हवाई सेवा भी शुरू की जाएगी। लोगों और यात्रियों को सप्ताह में तीन दिन केशोद-मुंबई-केशोद हवाई सेवा का लाभ मिलेगा।