रेलवे ने कैन्सल कर दी है ये ट्रेनें, कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं है शामिल

रेलवे ने कैन्सल कर दी है ये ट्रेनें, कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं है शामिल

सेंट्रल और दक्षिण रेलवे द्वारा ट्वीट कर दी गई कैन्सल ट्रेनों की जानकारी

बढ़ते हुये कोरोना संक्रमण के बीच भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेन कैन्सल कर दी गई है। ऐसे में यदि आपने भी कही जाने के लिए टिकट की बुकिंग की है तो यह खबर पूरी पदह। जहां सेंट्रल रेलवे ने 27 अप्रैल से लेकर 11 मई तक की कई ट्रेनों को कैन्सल कीय था, वहीं अब दक्षिण रेलवे द्वारा भी अगले ऑर्डर तक कई ट्रेन बंद कर दी गई है। रेलवे द्वारा ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई थी। 
दक्षिण रेलवे ने अपने ट्वीट में कहा की ट्रेन में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुये दो विसेश ट्रेनों को रद्द कीय गया है। जिसमें पहली ट्रेन जो रद्द हुई है वह है 07107, जो की मड़गाँव से मेंगलोर सेंट्रल तक जाती है। इसके अलावा 07108 को भी अनिश्चित काल तक रद्द कर दिया गया है। सेंट्रल रेलवे द्वारा जी ट्रेन रद्द किए गए है वह इस प्रकार है।
02109/02110 मुंबई - मनमाड - मुंबई ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक
- 02015/02016 मुंबई - पुणे - मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक
- 02113 पुणे - नागपुर त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 28 अप्रैल से 10 मई तक
- 02114  नागपुर - पुणे त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 27 अप्रैल से 9 मई तक
- 02189 मुंबई - नागपुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक और 02190 नागपुर - मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक
- 02207 मुंबई - लातूर सप्ताह में 4 दिन 27 अप्रैल से 10 मई तक और 02208 लातूर - मुंबई सप्ताह में 4 दिन 28 अप्रैल से 11 मई तक कैन्सल रहेगी
- 02115 मुंबई - सोलापुर 28 अप्रैल से 11 मई तक और 02116 सोलापुर - मुंबई 27 अप्रैल से 10 मई तक
- 01411 मुंबई - कोल्हापुर 28 अप्रैल से 11 मई तक और 01412 कोल्हापुर - मुंबई 27 अप्रैल से 10 मई तक
- 02111 मुंबई - अमरावती 28 अप्रैल से 11 मई तक और 02112 अमरावती से मुंबई 27 अप्रैल से 10 मई तक
- 02271 मुंबई - जालना 27 अप्रैल से 10 मई तक और 02272 जालना से मुंबई 28 अप्रैल से 11 मई तक
- 02043 मुंबई - बिदर त्रि-साप्ताहिक 28 अप्रैल से 8 मई तकऔर 02044 बिदर - मुंबई त्रि-साप्ताहिक 29 अप्रैल से 9 मई तक