मध्यप्रदेश की प्रत्यक्षा ने बनाया पोर्टेबल टॉइलेट, कोरोना मरीजों के लिए आशीर्वाद

मध्यप्रदेश की प्रत्यक्षा ने बनाया पोर्टेबल टॉइलेट, कोरोना मरीजों के लिए आशीर्वाद

ऑक्सीज़न सपोर्ट वाले मरीजों के लिए होगी बड़ी राहत, मात्र 25 हजार की लागत में तैयार किया गया

देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमित पीडितों की समस्या कई बार इतनी गंभीर हो  जाती है कि उन्हें उठाने-बैठाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मरीजों को बाथरूम जाने-आने में भी मुसीबत होती है। उनकी देखरेख करने वाले नर्स और परिजन परेशान हो जाते हैं। इस परिस्थिति के कारण मरीज भी अपने आप को कई बार असहाय अवस्था में पाते हैं।
इस समस्या के समाधान के तौर पर भोपाल की प्रत्यक्षा मांझी ने 25000 के खर्च से एक ऐसा टॉयलेट डिजाइन किया है जिसमें कि यदि मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत हो तो वह भी रखा जा सकता है। प्रत्यक्षा ने बनाया टॉयलेट छोटी साइज का होने के कारण उसे बाथरूम के अंदर भी सरलता से ले जाया सकता है। सफलता के दृष्टिकोण से बात करें तो इसे 5 से 6 बार उपयोग करने के बाद टैंक को साफ करना पड़ता है। इस प्रकार की डिजाइन वाले टॉयलेट की खोज होने के पश्चात गंभीर मरीज और जो लोग ऑक्सीजन के सहारे हैं ऐसे मरीजों को बहुत बड़ी राहत होगी। आपको बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में लोग संक्रमित है। कई लोग वेन्टिलेटर और कई लोग ऑक्सीजन के सहारे हैं और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है। कई घरों में पूरा परिवार होस्पिटल में हैं। ऐसे में गंभीर मरीजों की देखरेख करना भी मुश्किल हो जाता है। इस नए टॉयलेट के कारण मरीज के परिवार जनों को भी राहत मिलेगी।