डॉक्टर्स डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया कोरोना काल में शहीद हुए डॉक्टरों को याद

कोरोना महामारी के दौरान कई डॉक्टरों ने जान पर खेलकर भी बचाई थी मरीजों की जान

नेशनल डॉक्टर्स डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए उनकी सेवा के लिए सभी भारतीयों की तरफ से कृतज्ञता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा, जिस तरह से कोरोना काल में डॉक्टरों ने लोगो की सेवा की है। पूरा देश उनका आभारी है।
डॉक्टरों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा जब देश कोरोना के सामने अपनी सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहा था। तब डॉक्टरों ने लाखों लोगों की जान बचाई है। इस महान सेवा कार्य में कई डॉक्टरों ने अपनी जान भी न्योछावर कर दी। उन सभी आत्माओं के लिए वह प्रार्थना करते है।
मोदी ने कहा सरकार द्वारा डॉक्टरों के इस प्रयास में सहायपूर्ण होने का हर संभव प्रयास किया गया। जिसमें पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान उन्हों ने आरोग्य विभाग के स्ट्रक्चरल सुविधा के लिए 15000 करोड़ खर्च किए थे।