निकिता दत्ता : मोर्निंग वाक करते समय हुआ एक ऐसा हादसा, अभिनेत्री को आया ‘पैनिक अटैक’

निकिता दत्ता : मोर्निंग वाक करते समय हुआ एक ऐसा हादसा, अभिनेत्री को आया ‘पैनिक अटैक’

निकिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक पोस्ट, मुंबई की सड़क पर उनके साथ एक कभी न भूलने वाला वाक्या हुआ

हाल ही में 'कबीर सिंह' का मुंबई में एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ सड़क पर कुछ ऐसा हो गया था, जिसके बाद से एक्ट्रेस सदमे में हैं। उनके साथ हुई इस भयानक घटना को एक्ट्रेस भूल नहीं पा रही हैं। निकिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया है, जिसके बाद फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं। निकिता ने साझा किया कि उन्हें 'पैनिक अटैक' दिया गया है। हाल ही में जब निकिता दत्ता टहलने जा रही थीं, तभी 2 लोग बाइक पर आए और उनका फोन छीन लिया और चले गए। इस हादसे से एक्ट्रेस काफी परेशान हैं और उन्होंने पोस्ट कर इस पूरे हादसे के बारे में बताया है।
आपको बता दें कि निकिता ने पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती लिखी। निकिता ने लिखा ‘आप सभी के साथ एक बात शेयर करना चाहती हूं। गुजरा हुआ दिन मुझे काफी परेशान करने वाला रहा और ये 24 घंटे मैं सिर्फ उसी घटना के बारे में सोच रही हूं। शाम को 7.45 बजेमैं बांद्रा की 14वीं सड़क पर वॉक कर रही थी। तभी 2 आदमी मेरे पीछे से बाइक पर आए। उन्होंने मेरे सिर पर हलके से मारा, जिससे मेरा ध्यान ही हट गया और फिर तेजी से मेरे हाथ से फोन छीन लिया। जब तक मैं कुछ रिएक्ट कर पाती वो वहां से चले गए।’ 
बता दें कि निकिता ने आगे लिखा- ‘3-4 सेकेंड तक मैं कुछ भी नहीं समझ पा रही थी। जब तक मैं खुद को संभालती और उनके पीछे भागती, वो बहुत दूर चले गए थे। आस-पास जो लोग थे वो बहुत अच्छे थे और मेरे पास मदद के लिए आए। एक शख्स तो जो बाइक पर था उनके पीछे भी भागा, लेकिन वो तो बहुत आगे जा चुके था। मुझे इस हादसे से लगभग पैनिक अटैक आ गया था। ये मेरे अच्छी किस्मत थी कि आस-पास अच्छे लोगों ने इस घटना के बाद मुझे संभाला और पानी पिलाया, क्योंकि मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे। इसके बाद मैंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की और जो भी प्रॉसिजर था उसको पूरा किया।’
गौरतलब है कि बाकी लोगों की किया आगाह करते हुए निकिता ने आखिर में लिखा है, ‘ये सब मैं सिर्फ इसलिए लिख रही हूं ताकि लोग जागरुक हो सके। आशा करती हूं कि ऐसा किसी और के साथ ना हो। किसी ने जो मेहनत से कमाया है उसे बिना अपनी गलती होने के उसे गंवाना ना पड़े।’