PNB घोटालों का मुख्य सूत्रधार मेहूल चौकसी अब एंटीगुआ से भी लापता, खोज शुरू

PNB घोटालों का मुख्य सूत्रधार मेहूल चौकसी अब एंटीगुआ से भी लापता, खोज शुरू

सोमवार भोजन के लिए होटल गए इसके बाद से लापता, सीबीआई और ईडी कर चुका है वांटेड घोषित

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में फरार आरोपी और भगेडू घोषित किए गए मेहुल चौकसी इतने दिनों तक भारत सरकार के साथ खेल खेलने के बाद अब एंटीगुआ से भी लापता हो गया है। मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि उसके गायब हो जाने से पूरा परिवार भी चिंतित है। फिलहाल एंटीगुआ पुलिस ने भी उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
एंटीगुआ के एक स्थानीय अखबार में यह जानकारी आई थी कि मेहुल चौकसी लापता हो गया है। आपको बता दें कि मेहुल चौकसी नीरव मोदी का मामा है जिसने कि एंटीगुआ में नागरिकत्व के लिए गुहार लगाई है। मेहुल चौकसी के वकील का कहना है कि वह सोमवार की रात को घर से एक होटल में भोजन करने के लिए गया था और उसके बाद नहीं लौटा। 
मेहुल चौकसी एंटीगुआ और बारबोडा में रहता है और भारत में गीतांजलि ग्रुप के मालिक है। मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13578 करोड रुपए घोटाले और 7080 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है। भारत सरकार उसे भारत में लाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। 4 जून 2018 को भारत से भाग गया था।

Tags: India