महाराष्ट्र : टेम्पो में फंस गई बाइक पर हाईवे पर 15 किलोमीटर तक दौड़ती रही गाड़ी

बाइक के सरकने के कारण उठने लगी चिंगारी, हाइवे पर 15 किलोमीटर तक टेंपो के पीछे से चिंगारी निकल रही थी

गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा के तलासरी के पास हाईवे पर एक टेंपो चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर ऐसी थी कि बाइक टेंपो के नीचे फंस गई।  इस हादसे के बाद भी टेंपो चालक पूरी रफ्तार से हाईवे पर टेंपो दौड़ाता रहा। इसी तरह टेंपो चालक ने महाराष्ट्र के तलासरी से भिलाड तक 15 किमी तक हाईवे पर इसी तरह का टेंपो चलाया। इस दौरान बाइक टेम्पो के नीचे फंसी होने के कारण सड़क से घिस रही थी और हाइवे पर 15 किलोमीटर तक टेंपो के पीछे से चिंगारी निकल रही थी।
घटना की जानकारी होने और सड़क से निकली चिंगारी को देखते हुए  तलासरी के पास कुछ युवकों ने टेंपो का पीछा किया।  इस पर टेंपो चालक ने इसी तरह बाइक को धक्का देकर भिलाड लाकर टेंपो को भिलाड के पास हाईवे के किनारे लगा दिया और मौके से फरार हो गया।
गनीमत रही कि इस घटना में बाइक सवार बाल-बाल बच गया। उसे मामूली चोट है। लेकिन महाराष्ट्र के तलासरी में हुए हादसे के बाद बाइक टेंपो के नीचे फंस गई, लेकिन तलासारी पुलिस ने टेंपो को भिलाड तक पहुंचाने वाले चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।