जानें कैसे फ्रेंडशिप क्लब का सदस्य बनाने के बहाने भाई-बहन लोगों से ऐंठते थे पैसे
By Loktej
On
विभिन्न महिलाओं से अश्लील बातें कराकर ऐंठे जाते थे लाखों रुपए
सूरत की कतारगाम पुलिस ने दो भाई-बहनों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों भाई-बहन फेसबुक पर अलग-अलग अकाउंट बना कर लोगों को महिलाओं के साथ दोस्ती करवाने बहाने लोगों से लाखों रुपए ऐंठते थे। दोनों भाई-बहन फेसबुक पर अलग-अलग अकाउंट बनाकर लोगों को महिलाओं से दोस्ती करवाने का भरोसा दिलाते थे और इसके लिए उनसे पैसे भी लेते थे। पर इसके बाद वह अपना अकाउंट डिलीट कर देते थे।
सूरत के कतारगाम इलाके में रहने वाले दिलीपभाई गोकुलभाई इन भाई बहनों का शिकार बने थे। इस युवक ने कुछ ही समय पहले एक मुलाक़ात के लिए तकरीबन 2400 रुपए दिये थे। इसके बाद जून, जुलाई और अगस्त महीने में विभिन्न मेम्बरशिप के नाम पर उन्होंने मिलकर युवक के पास से 7.43 लाख रुपए ऐंठे थे। इसके चलते युवक ने कतारगाम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने उसी आधार पर दोनों भाई-बहनों को ढूँढना शुरू किया था।
दिलीप ने अपनी शिकायत में लिखवाया की कुछ समय पहले उसके फोन पर एक फोन आया था, जिसमें उसे फ्रेंडशिप के लिए 2400 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस भरने के लिए कहा था। लालच में आकर गोकुल ने उन्हें पैसे दे दिये थे। इसके अलावा बाद में विभिन्न महिलाओं ने उसके साथ फोन पर अश्लील और उत्तेजक बातें की थी। इसके लिए उसके पास से किश्तों में कुल म्मिलाकर 7.43 लाख रुपए लिए गए। इसके चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। दिलीप की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नेहा पारेख और सनी पारेख को हिरासत में लिया है।
Tags: