गुजरात : योग भारतीय धर्म-संस्कृति विश्व को दी गई अमूल्य भेंट

गुजरात :  योग भारतीय धर्म-संस्कृति विश्व को दी गई अमूल्य भेंट

शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक : राज्यपाल

 गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का कहना है कि योग जीवन में अनुशासन का महत्व समझाता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य केलिए योग बेहद जरूरी है। आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका और सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, दिल्ली की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग निबंध स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल बच्चों से लेकर वयस्क स्पर्धकों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के दिवस को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर घोषित किया है। जिसका विश्व के ज्यादातर देशों ने समर्थन किया है। जो दर्शाता है कि योग भारतीय धर्म-संस्कृति विश्व को दी गई अमूल्य भेंट है। इस मौके पर आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के अध्यक्ष भुवनेश खोसला ने विश्व योग दिन के उपलक्ष्य में आयोजित योग विषयक अंतर्राष्ट्रीय निबंध स्पर्धा की जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पर्धा में 12 देशों के बच्चों से लेकर वयस्क समूह के 711 स्पर्धकों ने भाग लिया। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष सुरेन्द्रचंद्र आर्य ने स्पर्धा को सच्चे अर्थ में वैश्विक स्पर्धा बताई। वस्तुतः डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में आर्य समाज न्यू जर्सी के अध्यक्ष संजीव गोयल, आचार्य ब्रह्मदेव, आचार्य हरिप्रसाद, आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिकी महासचिव  विश्रुत आर्य, विनय आर्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Tags: Gujarat