जानें कब से होगी CA और CS की परीक्षाएँ, जारी की गई तारीख

जानें कब से होगी CA और CS की परीक्षाएँ, जारी की गई तारीख

24 जुलाई से शुरू होगी फाउंडेशन की परीक्षाएँ, देश भर में 71 शहरों में होगी परीक्षा

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के साथ-साथ सीए से संबंधित अन्य परीक्षाओं और विस्तृत परीक्षा कार्यक्रमों के मई-जून सत्र की नई तारीखों की घोषणा की है। जिसके मुताबिक सीए की इंटर और फाइनल परीक्षा 5 जुलाई से, फाउंडेशन की परीक्षा 24 जुलाई से और सीएस की सभी परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू होंगी।
पहले 21-22 से शुरू होने वाली इंटर-फाइनल परीक्षाओं के स्थगित होने के बाद अब सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं फाउंडेशन के पहले ली ली जाएंगी और जो अब 5 जुलाई से एक ही दिन होगी। इंटरमीडिएट में पुराने और नए कोर्स ग्रुप-1 के 6, 8, 10 और 12 और ग्रुप-2 के 14, 16 और 18 को लिए जाएंगे। नए कोर्स में ग्रुप 2 का एक पेपर 20 जुलाई को भी है। इसके अलावा फाइनल में जून और नए कोर्स में ग्रुप-1 में 5, 7 और 9 जुलाई तथा ग्रुप 2 में 13, 15, 17 और 19 जुलाई को यह परीक्षा ली जाएगी। 
इंटर फाइनल के बाद 24 जुलाई से फाउंडेशन की परीक्षा चालू होगी। इसके अलावा इन्स्योंरंस एंड रिस्क मैनेजमेंट टेक्निकल एक्झामिशन में 1 से 5 मॉड्यूल की परीक्षा 5 से 7 जुलाई और इंटरनेशनल टेक्सेशन असेस्मेंट टेस्ट भी 5 से 7 जुलाई में ही होने वाला है।  इन सबके अलावा इंटीग्रेटेड कोर्स ऑन इंफार्मेशन टेक्नोलोजी की परिखा भी 10 अगस्त से 20 अगस्त तक का है।
इंटर फाइनल के बाद 24 जुलाई से फाउंडेशन की परीक्षा शुरू होगी। बीमा और जोखिम प्रबंधन तकनीकी परीक्षा में 5 से 7 जुलाई तक 1 से 5 मॉड्यूल परीक्षा और 5 से 7 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय कराधान मूल्यांकन परीक्षा होगी। सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्ट स्किल्स पर उन्नत एकीकृत पाठ्यक्रम 30 जून को देश भर के 71 शहरों और भारत के बाहर दो शहरों में आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म 11 से 14 जून तक भरा जा सकता है। देशभर में ली जाने वाली सीएस परीक्षाओं के तहत फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षाएं ली जाएंगी, जिसमें 13 जुलाई को फाउंडेशन कोर्स के पेपर 1-2 और 14 जुलाई को पेपर 3-4 की परीक्षा ली जाएगी.
Tags: India