क्रिकेट : एक समय भारत के लिए मैदान में बरसता था रन, आज जूझ रहा हैं भयंकर आर्थिक तंगी से, एक उद्योगपति ने बढ़ाया मदद का हाथ

क्रिकेट : एक समय भारत के लिए मैदान में बरसता था रन, आज जूझ रहा हैं भयंकर आर्थिक तंगी से, एक उद्योगपति ने बढ़ाया मदद का हाथ

सचिन के एक समय के बेहद करीबी दोस्त रहे विनोद कांबली वर्तमान में बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं

भारत के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन के एक समय के बेहद करीबी दोस्त रहे विनोद कांबली वर्तमान में बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पास काम नहीं है और उनके पास पैसे नहीं हैं।
आपको बता दें कि मिड डे अखबार को दिए इंटरव्यू में विनोद कांबली ने कहा, "मैं एक सेवानिवृत्त क्रिकेटर हूं और पूरी तरह से बीसीसीआई पेंशन पर निर्भर हूं। बीसीसीआई मेरी आय का एकमात्र स्रोत है और मैं उनका बहुत आभारी हूं। यह पैसा मेरे परिवार का समर्थन करता है। मुझे नौकरी चाहिए। मुंबई के पास अमोल मजूमदार उनके मुख्य कोच हैं। लेकिन अगर उन्हें मेरी जरूरत है, तो मैं उपलब्ध हूं। मैं मुंबई के लिए खेल चुका हूं और इसलिए मैं चाहता हूं कि वह मेरे लिए कुछ करें।"
विनोद कांबली ने 2019 में उन्होंने टी-20 मुंबई लीग में कोचिंग का आखिरी असाइनमेंट पूरा किया था। ऐसे में संदीप थोरात नाम के मुंबई के एक उद्योगपति ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए विनोद कांबली को मुंबई के सहयाद्री इंडस्ट्रियल ग्रुप की फाइनांस कंपनी में जॉब का ऑफर दिया है। इस नए जॉब के ऑफर को विनोद कांबली स्वीकर करते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। इस नौकरी में कांबली को एक लाख रुपए महीने की सैलरी मिलेगी।
उद्योगपति संदीप थोरात ने नौकरी का ऑफर देते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र में एक से बढ़ कर एक अच्छे लोग हैं। लेकिन उनको ऐसे हालात का सामना क्यों करना पड़ता है? विनोद कांबली ने भारतीय क्रिकेट को एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है। आज उनको ऐसे हालात का सामना करना पड़ रहा है कि वे अपने परिवार का खर्चा नहीं जुटा पा रहे हैं। ये हम सबकी नाकामयाबी है।’
गौरतलब है कि विनोद कांबली इससे पहले भी नौकरी कर चुके हैं। वे नवी मुंबई के नेरुल में सचिन तेंदुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी में युवा क्रिकेटरों को गाइड किया करते थे। लेकिन नेरुल जाकर क्रिकेट सिखाने में उन्हें अपने घर से काफी दूर का सफर तय करना पड़ता था। इसलिए उन्होंने वहां जाना बंद कर दिया। बाद में उन्होंने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट की कोचिंग शुरू की।’ वहीं जब कांबली से यह पूछा गया कि उनके बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर को इन सबके बारे में पता है तो कांबली ने जवाब दिया, ‘सचिन को सब मालूम है। उससे मुझे कोई अपेक्षा नहीं। उसने मुझे तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी में काम दिया था। इसकी मुझे खुशी है। वो एक अच्छा दोस्त है। वो हमेशा मेरे पीछे खड़ा रहा है।’
Tags: