बाबा रामदेव के बयान पर विवाद, कहा - एलोपैथी की दवाई खाकर लाखों लोग मर गये!

बाबा रामदेव के बयान पर विवाद, कहा - एलोपैथी की दवाई खाकर लाखों लोग मर गये!

IMA के वाइस प्रेसिडेंट ने दर्ज करवाई बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज

देश भर में जहां लोग कोरोना महामारी के कारण परेशान है। इसी बीच बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा को लेकर एक विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने एलोपेथी की दवा पर सवाल उठाए थे और दावा किया कि एलोपेथी दवा के कारण कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 
बाबा रामदेव ने कहा की कई महंगी जैसे की हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और रेमड़ेसिविर जैसे इंजेक्शन भी कोरोना के सामने निष्फल रहे है। इसके अलावा कई पद्धतियां और थेरपी भी निष्फल रही है। डॉक्टरों ने पहले ही प्लाज्मा थेरपी पर प्रतिबंध लगा दिया है। फिलहाल डॉक्टर अस्पताल में मात्र बुखार उतारने की दवा देते है, पर जिस कारण से बुखार होता है उसका इलाज कर सके ऐसी दवा नहीं है। 
बाबा रामदेव कहते है की ऑक्सीज़न की कमी और इलाज ना मिलने से जीतने लोगों की जान गई है, उससे अधिक लोगों की एलोपेथी की दवाएं लेने से मृत्यु हुई है। हालांकि एलोपेथी साइन्स पूरी तरह से खराब नहीं है। हम उसका स्वागत करते है। बाबा के ऐसे निवेदन से मेडिकल असोशिएशन काफी क्रोधित हुआ था। जिसके चलते IMA के वाइस प्रेसडेंट नवजोतसिंह दहिया ने बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।