CBSE द्वारा घोषित किया गया कक्षा 12 का परिणाम

CBSE द्वारा घोषित किया गया कक्षा 12 का परिणाम

रिजल्ट के पहले जारी किया गया बच्चों के लिए रोल नंबर फ़ाइंडर लिंक

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)| सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बारहवीं क्लास में 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसमें लड़कों का प्रतिशत 99.13 और लड़कियों का प्रतिशत 99.67 है। यानी लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। 
बता दे कि बोर्ड द्वारा पहले ही कक्षा 10 और 12 के परिणाम के लिए रोल नंबर फ़ाइंडर लिंक भी पेश की गई थी। यह लिंक cbse.gov.in पर सक्रिय की गई है। जिसका इस्तेमाल कर के छात्र अपना रोल नंबर प्राप्त कर सकते है। जिससे की उन्हें अपना परिणाम प्राप्त करने में आसानी हो सकेगी। इसके लिए 10वीं और 12वीं के बच्चों को मात्र अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी डालनी होगी। हालांकि 12वीं के छात्रों को साथ में अपने स्कूल के कोड की भी आवश्यकता भी होगी। छात्र अपनी स्कूल में फोन कर के भी अपना कोड जान सकते है। 
कक्षा 10 के बच्चों को अपना रोल नंबर जानने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 
  1. रोल नंबर फ़ाइंडर 2021 लिंक पर जाएँ और कक्षा 10 का चयन करे।
  2. ओपन हुई नई विंडो में अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि लिखे।
  3. सर्च बार पर क्लिक करे।
  4. इसीके साथ ही आपको आपका रोल नंबर स्क्रीन अपर दिखाई देगा। 
कक्षा 12 के छात्रों को खुद का रोल नंबर जानने के लिए नीचे के स्टेप्स का फॉलो करना होगा :
  1. रोल नंबर फ़ाइंडर पर क्लिक कर कक्षा 12 का चयन करे।
  2. नए ओपन हुये विंडो में अपना नाम, अपनी ममाता का नाम, अपने पिता का नाम और स्कूल का कोड दर्ज करे।
  3. सर्च बार पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रोल नंबर प्रदर्शित हो जाएगा।
Tags: India