Bharat Biotech receives approval from DCGI for emergency use of its vaccine for children aged between 12-18 years: Offical Sources pic.twitter.com/WzRuUzqnUT
— ANI (@ANI) December 25, 2021
देश भर में बढ़ रहे कोरोना के बढ़ते केसों के बीच केंद्र सरकार द्वारा अहम फैसला लिया गया है। दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन और बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान मन रखते हुये भारत सरकार द्वारा 12 से 18 साल के सभी बालकों को भी टीका देने के विचार पर अनुमति दे दी गई है। DGCI द्वारा भारत बायोटेक के वैक्सीन को 12 से 18 साल के किशोरों और बच्चों पर आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अनुमति दे दी गई है।
उल्लेखनीय है की पिछले कई समय से इस बारे में लगातार चर्चा जारी थी। जिसके बाद अब यह बड़ा फैसला सामने आया है। उल्लेखनीय है की पिछले कई समय से भारत में कोरोना के केसों में पिछले इजाफा देखने मिला है। इसमें भी नए वेरिएंट के कई मामले सामने आ रहे है। ऐसे में DGCI के इस निर्णय से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने में सहायता मिल सकती है। बता दे की कई विशेषज्ञों द्वारा यह कहा गया था की कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बच्चों पर इसकी असर सबसे अधिक होगी।