अहमदाबाद : वाइब्रेंट गुजरात एजुकेशन समिट-2022 के तहत अकादमिक संस्थानों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

अहमदाबाद : वाइब्रेंट गुजरात एजुकेशन समिट-2022 के तहत अकादमिक संस्थानों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

अहमदाबाद में आईसीएआई-2022 की दो दिवसीय प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने किया शुभारंभ

गुजरात के उच्च शिक्षा के अग्रणी संस्थानों और विश्वविद्यालयों ने लिया प्रदर्शनी में हिस्सा
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी में अकादमिक संस्थानों के दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएआई) के अंतर्गत आयोजित राज्य के उच्च शिक्षा के अग्रणी संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2022 के हिस्से के रूप में इसका आयोजन किया गया था। 
इस अवसर पर गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी, मंत्री डॉ. कुबेरभाई डिंडोर, किरीटसिंह वाघेला,  ब्रिजेश कुमार मेरजा, पूर्व गृह राज्य मंत्री  प्रदीपसिंह जाडेजा, मुख्य सचिव पंकज कुमार, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एस.जे. हैदर सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे। 
इस प्रदर्शनी में गुजरात यूनिवर्सिटी, बाबासाहेब अंबेडरकर यूनिवर्सिटी, हेमचंद्राचार्य यूनिवर्सिटी, चरोतर यूनिवर्सिटी, एम.एस. यूनिवर्सिटी, निरमा यूनिवर्सिटी, नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर, राष्ट्रीय रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी, चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी, सेप्ट, जीटीयू, मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, गुजरात बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पीआरएल तथा सोमनाथ संस्कृत यूनिवर्सिटी सहित 54 यूनिवर्सिटी और संस्थानों के स्टॉल लगाए गए हैं। 
उच्च शिक्षा के ग्रंथ एवं प्रत्रिकाओं का प्रकाशन करने वाली संस्था गुजरात यूनिवर्सिटी ग्रंथ निर्माण बोर्ड तथा एनसीईआरटी के अलावा गुजरात मेरीटाइम यूनिवर्सिटी, अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (सैक)-इसरो, आई-हब के भी स्टॉल यहां लगाए गए हैं। इस प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थानों और यूनिवर्सिटियों की ओर से प्रदर्शित किए गए शैक्षणिक कार्यों और गतिविधियों तथा उनके आगामी आयोजन आगंतुकों सहित विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होंगे। 
Tags: