अहमदाबाद: अनोखे तरीके से वैक्सीनेशन के लिए जनजागृति फ़ैलाने वाले व्यक्ति का हुआ सम्मान

अहमदाबाद: अनोखे तरीके से वैक्सीनेशन के लिए जनजागृति फ़ैलाने वाले व्यक्ति का हुआ सम्मान

कुछ दिन पहले अहमदाबाद में एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति ऑटो ड्राइवर की तरह चिल्लाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहा था। जल्द ही ये यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।
जानकारी के अनुसार ये व्यक्ति एक स्वास्थ्यकर्मी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब अहमदाबाद नगर आयुक्त ने इस कर्मचारी को उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस प्राणघाती कोरोनावायरस से लड़ने का एकमात्र तरीका वैक्सीन है और देश के हर योग्य व्यक्ति को लेना ही चाहिए।
आपको बता दें कइस व्यक्ति ने जो कहा वो सराहनीय है। वो किसी ऑटो वाले की तरह या किसी व्यापारी की तरह “वैक्सीन… वैक्सीन लोग ले रहे है...आप रह जा रहे है!” चिल्ला रहे हैं। इसे देखकर आसपास के लोग भी हैरान हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।