भारत की सरहद पर चीन ने खड़े किए 500 मोडल गाँव, जानें किस तरह चालाकी से हो रहा है निर्माण

भारत की सरहद पर चीन ने खड़े किए 500 मोडल गाँव, जानें किस तरह चालाकी से हो रहा है निर्माण

चीन द्वारा गाँव का बंकर के लिए इस्तेमाल किए जा सकते है, चीनी सरहद पर तिबेट के स्थानीय लोगों को तैनात किया गया

भारत की सरहद पर चीन की नापाक हरकत फिर से एक बार सामने आ रही है। हालांकि गाँव की आड़ चीन द्वारा सरहद पर बंकर बनाए जा रहे है ऐसी शिकायतें सामने आ रही है। गाँव के नाम पर चीन द्वारा सरहद पर आसानी से पहोंचा जा सके, इसलिए इन गांवो का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा भारत की सरहद पर भी तिबेट के लोगों को तैनात किया गया है। 
दरअसल ऊंचाई पर लड़ने के लिए चीनी सैनिकों के मुक़ाबले तिबेट के स्थानीय लोग अधिक कुशलता रखते है। भारत की सरहद के नजदीक ही वह मोडेल गाँव खड़े किए जा रहे है, जिससे की बंकर बनाए जा सके। उत्तर सिक्किम की सरहद के नजदीक ही तीन मोडेल गाँव बनाए गए है। ऐसे में इस गाँव का किसी भी परिस्थिति में बंकर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 
दूसरी उयर भारत द्वारा भी चीन की इस चालाकी के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके है। भारत ने चीन की व्युहात्मक ताकत को देखते हुये भारत द्वारा 16 से 20 हजार फिट की ऊंचाई पर बोफोर्स तैनात कर दिये गए है। खराब हवामान के बीच लड़ाकू विमान और अन्य हेलिकॉप्टर भी नहीं उड़ सकते। ऐसे में बोफोर्स विमान ही विश्वासपात्र रहते है। 
Tags: India Tibet