गुजरात में 2 सीटों पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी आआपा: इसुदान गढ़वी
आआपा ने गुजरात में 8 सीटें मांगी थी लेकिन उसे दो मिली है
अहमदाबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के प्रेस कांफ्रेंस के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि आआपा ने गुजरात में 8 सीटें मांगी थी लेकिन उसे दो मिली है। जिन दो सीटों पर पूरे दमखम के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी।
आआपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से जामनगर, दाहोद, बारडोली, अन्य आदिवासी क्षेत्र छोटाउदेपुर और पंचमहल में अपनी पार्टी की मजबूत स्थित को देखते हुए इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की मंशा प्रकट की थी। जूनागढ़ और सुरेंद्रनगर में भी पार्टी अपना दावा करने की स्थिति में है, लेकिन हम सबने तय किया कि शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, उसे स्वीकार किया जाएगा।
इसुदार गढवी ने कहा कि डेडियापाड़ा विधायक चैतरभाई वसावा भरूच सीट पर और बोटाद विधायक उमेशभाई मकवाणा भावनगर सीट पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी सभी 24 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।