सूरत : शासकों ने कहा 'मोदी सरकार में मंदिरों के साथ गरीबों के लिए घर भी बन रहे हैं'
शासकों ने बजट की सराहना की, कहा एक भी रुपये के नए कर के बिना सबसे अच्छा बजट
सूरत नगर निगम का वर्ष 2024 -25 का बजट आम सभा में पारित
सूरत नगर निगम की आम सभा में शिक्षा समिति और नगर निगम के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 का संशोधित बजट और वित्तीय वर्ष 2024-25 के ड्राफ्ट बजट पर शासकों द्वारा लगातार दो दिनों की लंबी बहस के बाद मंजुरी दी। बजट की चर्चा के दुसरे दिन अंतिम समय पर विपक्षी नेता पायल साकरिया द्वारा सभाध्यक्ष का आदेश न मानने के कारण सभा से निलंबित करने पर विपक्ष के सभी सदस्यों ने सभा त्याग किया था।
महापौर दक्षेश मावाणी ने कहा कि दो दिनों तक बजट में कुल 120 सदस्यों में से 84 पुरूष एवं 40 महिला सहित 84 सदस्यों ने 927 मीनिट की तंदुरस्त चर्चा की। सूरत नगर निगम का लगातार तीसरा पेपरलेस और डिजिटल बजट आम सभा में पारित किया गया। शिक्षा समिति और नगर निगम के बजट की बुक के अंदाजित 765 पेजिस है इस अंदाज से चुने हुए 120 सदस्य, अधिकारी सहित कुल एक लाख से अधिक पेजिस ( कागज) की बचत के साथ सही मायने में ग्रीन पर्यावरणलक्षी बजट पारित करने का आनंद है। सभी सदस्यों को अपने अपने मतक्षेत्र की समस्या और अच्छे कामो को आम सभा में पेश करने का सपना होता है इस लिए सभी सदस्यों को चर्चा में भाग लेने का मौका दिया गया इस दौरान 7 सदस्य पहली बार चर्चा में भाग लिया। सूरत शहर के विश्व फलक पर नामांकित करने के लिए बजट को सदस्यो ने पारित किया।
नगर निगम आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने बजट की आम सभा के दौरान सदन को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार दुसरी बार सबसे तेज गति से विकसित सूरत शहर के बजट को पेश करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। विश्व का सबसे फास्टेस्ट ग्रोईंग शहर का बजट पेश करके बहुत कुछ शिखने को मिला है जिससे हमारे आनेवाले केरियर में बहुत उपयोगी साबित होगा। अभी भारत देश समग्र विश्व में पांचवी सबसे बडी इकोनोमी है जो 2030 तक समग्र भारत विश्व में तीसरे नंबर की इकोनोमी होगी। आझादी के 100वें वर्ष यानी 2047 में विकसित भारत देश का सपना देखा है तभी भारत देश सबसे विकसीत राष्ट होगा। भारत देश के लिए तीन महत्वपुर्ण बाते है जो समग्र विश्व में भारत सबसे अधिक आबादी वाला देश है, सबसे यंग आबादी वाला देश है और कोविड हो या आर्थिक तंगी ऐसी विकट परिस्थिति में भी भारत की इकोनोमी तेजी से आगी बढती रही। भारत के आर्थिक विकास में गुजरात राज्य की अहम भुमिका होगी और गुजरात की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले सूरत शहर का भी उसमें अहम योगदान होगा। 2047 में सूरत शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए इस बजट में विकासलक्षी प्रावधान किए है। सूरत में वर्तमान में दस बडे प्रोजेक्ट डुमस सी फेस, प्रशासनिक भवन, सूरत रेलवे स्टेशन, मेट्रो, बुलेट ट्रेन, फ्रेईट कोरिडोर, वोटर मेट्रो के प्रावधना उसी का एक हिस्सा है।
उप महापौर डॉ. नरेन्द्र पाटिल ने बजट के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल द्वारा टेक्स में एक भी रुपये की वृध्दि किए बगैर सबसे अच्छा और सबसे बडा ऐतिहासिक बजट पेश किया है। इस बजट में जनता को लेशमात्र दुःख न हो और गरीब, श्रीमंत और अंतिम छोर के नागरीक को ध्यान में रखते हुए सभी प्रावधानों का बजट में समावेश किया गया है। विपक्ष के सदस्य भी बजट को लेकर शहर के विकास का स्वीकार करते है मगर विपक्ष की विरोध करने की मजबुरी है। बजट के दौरान शहर के सभी क्षेत्र और जोन को पुरा महत्व दिया गया है। लिंबायत से सचिन तक के श्रमिक विस्तार में भी विकासलक्षी योजनाओं का स्वीकार किया है। गोडादरा में स्वीमिंग पुल, ओवर ब्रिज, का समावेश किया गया। इतना ही नए समाविष्ठ क्षेत्रों के लिए भी बजट में जरूरी प्रावधान किए गए है।
स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल ने सदन में बजट पेश करते हुए कहा कि सूरत फर्स्ट के मीशन के साथ समतोल विकासलक्षी बजट पेश किया है। वर्ष 2024-25 के लिए 4121 करोड के केपिटल बजट में 106 करोड की वृध्दि के साथ 4227 करोड किया गया है, उसी प्रकार से 4397 करोड के रेवेन्य बजट में 49 करोड की वृध्दि के साथ 4646 करोड किया है। इस प्रकार से 8718 करोड के सूचित बजट में 155 करोड की वृध्दि के साथ 8873 करोड का ड्राफ्ट बजट आम सभा मे मंजुरी के लिए पेश किया।शिक्षा समिति की स्कूल में गरीब परिवार के छात्रों के लिए एक अतिरिक्त जोडी युनिफोर्म के साथ स्पोर्टस युनिफोर्म और कम्पास का प्रावधान महत्वपुर्ण है। शहर में आवारा कुत्तों की समस्या पर भी ध्यान देते हुए कुत्तों की जोन वाईज के बादल अब वोर्ड वाईज गणना होगी। गणना के बाद कुत्तों के खसीकरण, रसीकरण के लिए अब तक एक मात्र भेस्तन में सुविधा थी जिसे अब शहर के वेडरोड जैसे अन्य क्षेत्रों में भी लागु किया जायेगा। सभी स्वास्थ केन्द्रो पर रेबिज का निःशुल्क टीका लगाने की सुविधा दी जायेगी। पिपलोद में एक मात्र रात्रि फुड बाजार के बाद अब रांदेर और कतारगाम जोन में भी रात्रि फुड बाजार को मंजुरी दी जायेगी।
पार्षद एवं पूर्व स्लम इम्प्रुवमेन्ट कमिटि के अध्यक्ष दिनेश राजपुरोहित ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बजट में 1000 करोड़ की बढ़ोतरी के बावजूद जनता पर एक भी रुपये का टैक्स का बोझ नहीं बढ़ाया जाना बड़ी बात है । विपक्ष का कहना है कि बीजेपी धोखा देती है लेकिन बीजेपी जिनके साथ मिलती है उनका नेतृत्व भी करती है। सूरत के विकास को आगे बढ़ाया। पीपीपी मॉडल के बारे में राजपुरोहित ने कहा कि वियर कम कॉजवे, एयरपोर्ट रोड आदि इसके अच्छे उदाहरण हैं।
पार्षद एवं पूर्व शासक पक्ष नेता अमितसिंह राजपुत ने बजट की चर्चा के दौरान शिक्षा एवं स्वास्थ के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की विपक्ष सदन को गुमराह कर रहा है। शिक्षा के लिए बजट में अतिरिक्त प्रावधान करने के साथ समिति की स्कूलों में बच्चों की संख्या भी बढ़ रही है। नवसारी सांसद एवं गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल के कार्यालय में शिक्षा समिति की स्पोर्टस में पुरस्कार प्राप्त किया हुआ छात्र आया था। उस छात्र को स्कूल युनिफोर्म में देखकर सासंद ने पुछा की बेटा तुम स्कुल युनिफोर्म पहनकर क्यों आए हो। तो उस छात्र ने जवाब दिया की मेरे पास एक ही युनिफोर्म है और यही पहनकर स्कूल जाता हु, स्पोर्टस एक्टीविटी करता हु और सामाजिक प्रसंग में भी यही पहनता हु। इस बात को लेकर समिति की स्कूलों में छात्रों को एक अतिरिक्त जोडी युनिफोर्म और स्पोर्टस युनिफोर्म देने का निर्णय शासकों ने बजट में लिया है। अमिति सिंह ने आगे कहा कि एक हाथ में विकास है तो दुसरे हाथ में सनातन धर्म है। सूरत नगर निगम में विकासलक्षी कार्यो की ए बी सी डी सदन में विपक्ष को सुनाई।