वडोदरा हरणी बोट कांड में विदेश भागा आरोपित धर्मिन अहमदाबाद हवाईअड्डे से गिरफ्तार
पुलिस ने उसके सभी अकाउंट और क्रेडिट कार्ड सीज कर दिए, इसके बाद वह स्वदेश लौट आया
अहमदाबाद, 17 फ़रवरी (हि.स.)। वडोदरा शहर के हरणी लेक बोट कांड में आरोपित धर्मिन भटाणी को पुलिस ने अहमदाबाद हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपित पुलिस से बचने के लिए सिंगापुर और बैंकॉक भाग गया था। पुलिस ने उसके सभी अकाउंट और क्रेडिट कार्ड सीज कर दिए, इसके बाद वह स्वदेश लौट आया।
इस साल 18 जनवरी को वडोदरा के हरणी लेक बोट कांड में 12 बच्चों समेत 14 लोगों की डूबकर मौत हो गई थी। घटना में आरोपित घटना की रात 11 बजे फ्लाइट से सिंगापुर फरार हो गया था। इस दौरान जांच टीम ने उसकी ट्रॉवेल्स हिस्ट्री निकाली तो उसके सिंगापुर जाने की जानकारी मिली। इसके बाद वह बैंकॉक चला गया। टेक्निकल इनपुट से उसके विदेश में होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तत्काल आरोपित के क्रेडिट कार्ड और बैंक डिटेल प्राप्त कर उसे ब्लॉक करवा दिया। बैंक खाता फ्रीज होने के बाद आरोपित के पास स्वदेश लौटने के सिवाय कोई विकल्प नहीं था।
शनिवार को धर्मिन भटाणी अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरा। इसकी तत्काल सूचना इमिग्रेशन विभाग ने वडोदरा पुलिस को दी। पुलिस ने अहमदाबाद हवाईअड्डे पर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार धर्मिन भटाणी कोटिचा प्रोजेक्ट में 5 फीसदी का पार्टनर था। आरोपित धर्मिन एक अन्य आरोपित वत्सल शाह के साथ साइनिंग ऑथोरिटी था। अब पुलिस वत्सल को साथ रखकर धर्मिन से पूछताछ करेगी। पुलिस धर्मिन की रिमांड के लिए उसे कोर्ट में पेश करेगी।