लेक ब्यूटीफिकेशन के अंतर्गत कायाकल्प किए गए तालाब का लोकार्पण

साणंद तहसील के झोलापुर गांव में स्थित है पुराना तालाब

अहमदाबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद जिले की साणंद तहसील के झोलापुर गांव में तालाब का लोकार्पण किया। लेक ब्यूटीफिकेशन (तालाब सौंदर्यीकरण) के अंतर्गत कायाकल्प किए गए तालाब को मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के लिए खोल दिया। यहां बच्चों के लिए बाल क्रीड़ांगण भी बनाया गया है। इसके अलावा, यहां कम्यूनिटी हॉल तथा श्मशान गृह का भी नवीनीकरण किया गया है।

उल्लेखनीय है कि यूएनएम फाउंडेशन (टोरेंट ग्रुप) के सहयोग से झोलापुर गांव में तालाब, बाल क्रीड़ांगन, कम्यूनिटी हॉल और श्मशान गृह का नवीनीकरण किया गया। यह नवीनीकरण लगभग 3.50 करोड़ रुपये के खर्च से किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक कनुभाई पटेल, अहमदाबाद जिला कलेक्टर प्रवीणा डी.के., जिला विकास अधिकारी विदेह खरे, जिला भाजपा अध्यक्ष हर्षदगिरी गोसाई तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags: Ahmedabad