सूरत : 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला युवक स्कूल के बाहर पकड़ा गया
छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की
सूरत में सरेआम छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। वराछा इलाके में 12वीं की छात्रा से स्कूल के बाहर छेड़छाड़ हुई थी। छात्रा ने स्थानीय लोगों और परिजनों, शिक्षकों को जानकारी दी तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इसलिए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
वराछा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के साथ चिराग खूंट काफी समय से छेडखानी कर रहा था। छात्रा ने कुछ दिनों तक इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। हालांकि जब छात्रा स्कूल जा रही थी तो युवक ने स्कूल के पास जेडी रेस्टोरेंट के सामने सीटी बजाई थी। युवक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और गंदा इशारा किया। छात्रा ने आसपास खड़े लोगों और घर के परिजनों को जानकारी दी।
छात्रा ने स्कूल टीचर को भी बताया तो शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दी। इसलिए वराछा पुलिस ने 26 वर्षीय चिराग खूंट को छेड़छाड़ के अपराध के तहत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है।