सूरत : गुरुकुल में धनुष-बाण से बनी मानव शृंखला, 11111 वर्गफीट में बनाई श्रीराम रंगोली
विद्यार्थियों ने धनुष-बाण की आकृति बनाकर श्रीराम लिखा
सूरत में अयोध्या के श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य जश्न शुरू हो गया है। अलग-अलग लोगों और संगठनों व संस्थाओं द्वारा अनोखे अंदाज में उत्सव मनाया जा रहा है। वेडरोड स्थित स्वामीनारायण गुरुकुल में मानव श्रृंखला से धनुष-बाण बनाया गया। दूसरी ओर, कतारगाम वस्तादेवडी रोड पर सामुदायिक हॉल में रामलला की रंगोली बनाई गई।
अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सूरत गुरुकुल में अनोखा उत्सव मनाया जा रहा है। वेड रोड स्थित गुरुकुल में मानव शृंखला के साथ धनुष-बाण तैयार किया गया है। विद्यार्थियों ने धनुष-बाण की आकृति बनाकर श्रीराम लिखा।
अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश के लोगों में उत्साह का माहौल है। लोग अलग-अलग तरीकों से अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं। गुरुकुल के विद्यार्थियों ने श्रीराम शब्द वाले धनुष की प्रतिकृति बनाकर रामजी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।