सूरत : वीएनएसजीयू में श्रीरामोत्सव का आयोजन, 80 फिट ऊंचा कटआऊट होगा आकर्षण   

युनिवर्सिटी केम्पस में 16 से 22 जनवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे

सूरत : वीएनएसजीयू में श्रीरामोत्सव का आयोजन, 80 फिट ऊंचा कटआऊट होगा आकर्षण   

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के हिन्दु स्टडी और युवक कल्याण विभाग द्वारा कन्वेशन हॉल के सामने खुली जगह पर 16 से 22 जनवरी तक श्री रामोत्सव का आयोजन किया है। इस आयोजन में कॉलेज के छात्रों के अलवा शहर की विभिन्न सांस्कृति संस्थाओं को भी जोडा गया है। 

वीएनएसजीयू के रजिस्टार आर.सी. गढवी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा‌ कि युनिवर्सिटी केम्पस में 16 से 22 जनवरी तक श्री रामोत्सव का आयोजन किया गया है। अयोध्या में श्रीराम म‌ंदिर का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है जिसे लेकर समग्र देश और विदेश में भारतीय सनातन हिन्दु संस्कृति से जुडे लोग किसी ना किसी प्रकार से इस ऐतिहासिक पल का साक्षी होने के लिए अपना योगदान दे रहे है। विश्व विद्यालय परिसर पर इस ऐतिहासिक मौके पर अपनी ओर से कुछ सांस्कृतिक जागरूकता का योगदान देने जा रहा है। 16 से 21 जनवरी तक केम्पस में हर रोज शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक और 22 जनवरी को सूबह 7 से दोपहर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए है।  इस आयोजन के तहत 16 जनवरी को श्री रामोत्सव का उध्घाटन होगा इस अवसर पर गुजराती सांस्कृतिक नृत्य गरबा का आयोजन होगा। 17 जनवरी को शास्त्रीय नृत्य, 18 जनवरी को शास्त्रीय नृत्य, 19 जनवरी को जनजातीय नृत्य (डांगी नृत्य) , 20 जनवरी को संगीत संध्या, 21 जनवरी को महायज्ञ और गीता रबारी की डायरो आयोजित किया जायेगा। 22 जनवरी को सूबह श्री राम रथयात्रा निकाली जायेगी उसके बाद कन्वेशन हॉल में अयोध्या से श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाईव कार्यक्रम विशाल स्क्रीन पर देखा जायेगा।

सिन्डीकेट सदस्य संजय लापसीवाला ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा‌ कि वीएनएसजीयू द्वारा श्री रामोत्सव आयोजित करने के बाद अन्य तीन यूनिवर्सिटी द्वारा इस प्रकार के आयोजन करने की तैयारी दिखाई है। सूरत सहित गुजरात और देश विदेश में एक जगह पर विभिन्न ग्रुप द्वारा गरबा का आयोजन सामान्य बात है। मगर बिना किसी कोम्पीटीशन के स्व खर्च पर एक से अधिक ग्रुप द्वारा श्री रामोत्सव में थीम आधारीत गरबा, शास्त्रीय नृत्य  का आयोजन विभिन्न संस्थाओ, क्लासीस संचालको द्वारा किया जायेगा। इस आयोजन में सबसे अधिक आकर्षण 80 फिट लंबे और 55 फिट उंचे कटआऊट का होगा। अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही है उसी मंदिर का विशाल कटआऊट यहा पर लगाया जायेगा। जो लोग प्राण प्रतिष्ठा महोत्स्व के दौरान अयोध्या नही जा सकते उन्हे इस स्थल पर साक्षात अयोध्या का प्रत्यक्ष नजारा देखने को मिलेगा। मंदिर के विशाल कटआऊट के अलावा रामसेतू, और भगवान श्री रामजी के जन्म से वि‌भिन्न अवस्था के 25 कटआऊट होगा। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण से पूर्व के इतिहास से आज की यूवा अज्ञात होंगे। श्री राम मंदिर के लिए पिछले 500 सालों के संघर्ष की गाथा दिखाने वाले श्री राम के जिवन आधारीत ओडियो विडियो झांखी द्वारा युवा पेढी को जानकारी दि जायेगी। साथ ही श्री राम भक्त हनुमान जी का भी स्टेच्यु रहेगा जहा पर पुजा अर्चना और सेल्फी की व्यवस्था होगी। 

वीएनएसजीयू के कुलपति डॉ. के.एन. चावडा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा की समग्र देश श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर उत्साहीत है। भारतीय संस्कृति के ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए हर कोई अपने ओर से प्रयास कर रहा है। यूनिवर्सिटी केम्पस में आज के युवाओं के साथ शहरवासियों को भी इस पल के साक्षी बनाने के लिए श्री राम शोभायात्रा और श्री राम महोत्सव का आयोजन किया है। इस महोत्सव युनिवर्सिटी केम्पस में 16 से 22 के दौरान आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों के अलावा  हर कोई शामिल हो सकता है। इस महोत्सव में पृथ्वी का हर व्यक्ति शामिल हो इस उदेश्य से लोगों को जोडने के लिए महोत्सव का आयोजन किया गया है।

Tags: Surat