वाइब्रेंट गुजरात समिट: पीपावाव पोर्ट पर कंपनी के विस्तार व अपग्रेडेशन पर एपीएम टर्मिनल्स के सीईओ से सीएम की चर्चा
विश्व की 'ब्लू इकोनॉमी' में योगदान देने में अग्रणी के रूप में उभर रहा है
गांधीनगर, 9 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 के अंतर्गत नीदरलैंड की पोर्ट ऑपरेटिंग कंपनी एपीएम टर्मिनल्स के सीईओ कीथ स्वेंडसन के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान कहा कि 1600 किलोमीटर लंबी तट रेखा वाला गुजरात समुद्री उद्योग में पहले स्थान पर है और विश्व की 'ब्लू इकोनॉमी' में योगदान देने में अग्रणी के रूप में उभर रहा है।
बैठक के दौरान सीईओ कीथ स्वेंडसन ने पीपावाव पोर्ट पर कंपनी के परिचालन के विस्तार और अपग्रेडेशन को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि एपीएम टर्मिनल्स ने 1998 में गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड के रूप में भारत के पहले निजी बंदरगाह के तौर पर पंजीकरण कर गुजरात में कंपनी की स्थापना की थी। इस मुलाकात बैठक में मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।