मेहसाणा: मोढेरा सूर्य मंदिर में सूर्य नमस्कार, पीएम मोदी ने की सराहना

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि गुजरात ने वर्ष 2024 का अद्भुत रूप से स्वागत किया है

मेहसाणा, 1 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष की शुरुआत पर मेहसाणा जिले के मोढेरा के विख्यात सूर्य मंदिर में सूर्य नमस्कार का सामूहिक कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी समेत करीब 2500 लोग शामिल हुए। वर्ष की शुरुआत में स्वास्थ्य के प्रति सजगता को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी सराहना की है।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि गुजरात ने वर्ष 2024 का अद्भुत रूप से स्वागत किया है। एक साथ 108 स्थलों पर सूर्य नमस्कार कर गुजरात ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। हम सभी जानते हैं कि 108 अंक का कितना महत्व है। इसके साथ ही मोढेरा सूर्य मंदिर का स्थल भी आइकॉनिक है। यहां बड़ी संख्या में लोग सूर्य नमस्कार के लिए शामिल हुए हैं। यह योग की ओर अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रतिबद्धता का सच्चा सबूत दर्शाता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विनती की है कि रोज के जीवन में सूर्य नमस्कार करना चाहिए। अपनी दिनचर्या में सूर्य नमस्कार का समावेश करना चाहिए। इससे बेहिसाब फायदा होता है।

Tags: