सूरत : उधना के लियो स्कूल में चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से 'यातायात जागरूकता कार्यक्रम' का आयोजन
800 से अधिक छात्रों को यातायात नियमों एवं कानूनों की व्यापक जानकारी दी गई, लेजर स्पीड गन का डेमो दिया
By Bhatu Patil
On
दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मंगलवार 13 दिसंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे उधना के लियो स्कूल में 'यातायात जागरूकता कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। जिसमें 800 से अधिक गुजराती और अंग्रेजी माध्यम कक्षा 1 के छात्रों को यातायात नियमों और कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके पर सूरत शहर के ट्रैफिक पीआई हितेंद्र चौधरी और स्कूल मैनेजर जयसुख कथीरिया मौजूद रहे। चैंबर ऑफ कॉमर्स की यातायात शिक्षा एवं जागरूकता समिति की अध्यक्ष कामिनीबेन डुमसवाला और समिति के सदस्य ब्रिजेश वर्मा ने छात्रों को यातायात नियम समझाये। ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों को वाहनों की गति जांचने वाली लेजर स्पीड गन का डेमो भी दिया।