पाटण: कार नहर में गिरी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
सड़क पर अचानक जंगली पशु आने से चालक का संतुलन बिगड़ा
पाटण, 13 दिसंबर (हि.स.)। पाटण जिले की सांतलपुर तहसील के फागली गांव में बुधवार सुबह सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे जो किसी शादी समारोह में जा रहे थे। मृतकों में पति-पत्नी और 2 पुत्रियां शामिल हैं। सड़क पर अचानक जंगली पशु आने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार समीप की नहर में जा गिरी। मृतकों में महेन्द्र भाई जोशी (पति), भाविना जोशी (पत्नी), दिशा जोशी (पुत्री), उर्वशी जोशी (भतीजी) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार सांतलपुर तहसील के फांगली निवासी और मुंबई में स्थायी तौर पर रह रहा जोशी परिवार 5 दिन पहले मुंबई से भांजे की शादी के लिए अपने गांव आया था। 14 दिसंबर को कच्छ में भांजे की शादी थी। इसके लिए जोशी परिवार बुधवार सुबह कार में सवार होकर फांगली से कच्छ की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान फांगली गांव से थोड़ी दूरी पर सड़क पर अचानक कोई वन्य प्राणी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर समीप की नहर में जा गिरी।
कार के नहर में डूबने से कार में सवार पति-पत्नी और दो पुत्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने चारों के शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सांतलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।
एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सांतलपुर थाने के पीएसआई हार्दिक परमार ने बताया कि जोशी परिवार भांजे की शादी के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में वन्य प्राणी के आने से कार दुर्घटनाग्रस्त होकर समीप के नहर में जा गिरी। इसमें डूबने के कारण चार लोगों की मौत हो गई।