मथुरा के जन्मस्थान पर भगवान श्रीकृष्ण के पसंदीदा पेड़ लगाने को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी
By Loktej
On
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के जन्मस्थान पर भगवान श्रीकृष्ण के पसंदीदा पेड़ लगाने को मंजूरी दे दी है। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच कदंब, तमाल, बरगद ,पाकड़, मोलश्री, खिरानी,अर्जुन पलास जैसे पेड़ लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की मांग को मंजूरी दी है।
दरअसल, यूपी सरकार ने वन पुनर्जन्म योजना के तहत ब्रज भूमि परिक्रमा क्षेत्र में धार्मिक ग्रंथों में वर्णित पुरातन प्रजाति के पेड़-पौधे लगा कर धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सजाने की योजना बनाई है। इसी योजना पर अमल किए जाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण के पसंदीदा पौधों को बड़े पैमाने पर लगाने का निर्देश देने की मांग करते हुए यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।