जयपुर में 12 दिसंबर को वाइब्रेंट गुजरात समिट रोड शो

जयपुर में 12 दिसंबर को वाइब्रेंट गुजरात समिट रोड शो

गांधीनगर, 11 दिसंबर (हि.स.)। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पूर्वार्ध में गुजरात की इण्डस्ट्रियल और मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को प्रदर्शित करने के लिए राज्य सरकार 12 दिसंबर को जयपुर में रोड शो का आयोजन करेगी। राज्य सरकार के मंत्री राघवजी पटेल इसका नेतृत्व करेंगे और जयपुर में सभा को संबोधित करेंगे।

रोड शो की शुरुआत एफआईसीसीआई राजस्थान स्टेट काउंसिल के चेयरमैन और मंडावा होटल्स के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर रणधीर विक्रम सिंह के स्वागत भाषण से होगी। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 पर एक ऑडियो-विजुअल फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। गुजरात सरकार के आयुक्त राजकुमार बेनीवाल गुजरात में व्यापार के अवसरों और वीजीजीएस-2024 पर एक विस्तृत प्रेज़ेन्टेशन देंगे। वंडर सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक किरण पाटिल गुजरात में अपने अनुभवों को साझा करेंगे।

10वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को लेकर नई दिल्ली में कर्टेन रेज़र इवेन्ट के बाद अब तक गुजरात सरकार ने मुंबई, चंडीगढ़, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु और गुवाहाटी में राष्ट्रीय स्तर के कई रोड शो किए हैं। इसके अलावा, वीजीजीएस-2024 प्रतिनिधिमंडल ने जापान, जर्मनी, इटली, डेनमार्क, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, यूएई और यूएसए का भी दौरा किया है।