गुजरात के साबरकांठा जिले में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, आठ घायल

गुजरात के साबरकांठा जिले में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, आठ घायल

हिम्मतनगर (गुजरात), तीन मई (भाषा) गुजरात के साबरकांठा जिले में शनिवार को तीन वाहनों की भिड़ंत से हुए सड़क हादसे में बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खेरोज पुलिस थाने के निरीक्षक उमट ने बताया कि यह दुर्घटना हिंगटिया गांव के पास राज्य राजमार्ग पर उस समय हुई जब जीप और बस में टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद एक मोटरसाइकिल जीप से टकरा गई। उमट ने कहा कि मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और जिनमें से अधिकतर लोग जीप में सवार थे। अधिकारी ने कहा कि इस टक्कर में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि यह टक्कर उस समय हुई जब बस बनासकांठा जिले के अंबाजी से वडोदरा जा रही थी, जबकि जीप विपरीत दिशा में जा रही थी।

उन्होंने बताया कि घायल हुए आठ व्यक्तियों का जिला मुख्यालय हिम्मतनगर के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से अधिकांश साबरकांठा जिले के निवासी थे।