सूरत : डायमंड बुर्स के 17 दिसंबर को शुभारंभ के लिए तैयारी जोरों पर

दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस हब के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी समेत देश-विदेश के लोग होंगे सूरत के मेहमान

सूरत : डायमंड बुर्स के 17 दिसंबर को शुभारंभ के लिए तैयारी जोरों पर

दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस हब डायमंड बुर्स आखिरकार औपचारिक तौर पर खुलने जा रहा है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डायमंड बुर्स को लॉन्च करेंगे तो देश-विदेश से हजारों मशहूर हस्तियां से लेकर उद्योग जगत से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे। सूरत के हीरा उद्योग के लिए एक नई उपलब्धि होगी।

17 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डायमंड बुर्स का शुभारंभ करने जा रहे हैं तो इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए डायमंड बुर्स समिति की ओर से हर तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। डायमंड बुर्स हजारों लोगों को निमंत्रण भेजने के बाद कार्यक्रम को भव्य बनाने और अच्छे से आयोजित करने की योजना बना रहा है। गुंबद में 40 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

उद्योग जगत के जाने-माने लोग और मशहूर हस्तियां मौजूद रहेंगी

दुनिया का सबसे बड़ा कारोबार बनने के साथ ही सूरत के हीरा उद्योग को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। लॉन्च इवेंट में वैश्विक हीरा उद्योग से जुड़े लोग शामिल होंगे। इतना ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत या अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों को भी व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण कार्ड भेजा गया है। चाहे वे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हों या दिग्गज क्रिकेटर, उनकी भी इस कार्यक्रम में खास मौजूदगी होगी।

Tags: Surat