अहमदाबाद: कलोल रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत
शुक्रवार को विधायक लक्ष्मण पंजाजी ठाकोर ने तीन ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दिखा कर इसकी शुरुआत कराई
अहमदाबाद, 8 दिसंबर (हि.स.)। अहमदाबाद मण्डल के कलोल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को विधायक लक्ष्मण पंजाजी ठाकोर ने तीन ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दिखा कर इसकी शुरुआत कराई। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।
1.ट्रेन संख्या 19411/19412 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस (दैनिक) : ट्रेन सं 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस का 08.12.2023 से कलोल स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 10.00/10.02 बजे रहेगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस का कलोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 14.28/14.30 बजे रहेगा।
2.ट्रेन संख्या 19223/19224 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस (दैनिक) : ट्रेन सं 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस का 08.12.2023 से कलोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 11.38/11.40 बजे रहेगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का कलोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 12.35/12.37 बजे रहेगा।
3.ट्रेन संख्या 22931/22932 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : ट्रेन सं 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस का 08.12.2023 से कलोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 20.15/20.17 बजे रहेगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 10.12.2023 से कलोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 05.54/05.56 बजे रहेगा।