अहमदाबाद मंडल: फेस्टिवल सीजन में चला टिकट जांच अभियान, अर्जित किया रिकॉर्ड राजस्व
इस मुहिम में रेलवे को रिकॉर्ड आय प्राप्त हुई है
अहमदाबाद, 4 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल की तरफ से इस साल दिवाली और त्योहारों के सीजन में मेल और एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट या अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए गए। इस मुहिम में रेलवे को रिकॉर्ड आय प्राप्त हुई है।
यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के साथ ट्रेन में अनधिकृत यात्रा की रोकथाम के लिए इस वर्ष दीपावली सीजन में अहमदाबाद मंडल द्वारा टिकट जांच के विभिन्न प्रकार के अभियान चलाये गए। इस बड़े पैमाने पर की गयी जांच के दौरान माह नवम्बर 2023 में 45046 केस दर्ज करते हुए 3.49 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया गया। इस वर्ष मण्डल द्वारा अप्रैल 2023 से नवंबर 2023 तक बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक समान के कुल 2.63 लाख मामले एवं 19.03 करोड रुपये का राजस्व प्राप्त किया। 10 नवंबर 2023 को अभी तक का सर्वश्रेष्ठ 25.42 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया, जो टिकट जांच विभाग के लिए नया कीर्तिमान है।