उधना और दानापुर के बीच दो और त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचालन
इन दो गाड़ियों में से, एक आरक्षित गाड़ी है जबकि एक अन्य अनारक्षित गाड़ी है
मुंबई, 12 नवंबर, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे ने जारी त्यौहारी मौसम के दौरान यात्रा मांग की पूर्ति के उद्देश्य से तथा यात्रियों की सुविधा के लिये उधना -दानापुर के बीच दो और त्यौहार विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय किया है। इन दो गाड़ियों में से, एक आरक्षित गाड़ी है जबकि एक अन्य अनारक्षित गाड़ी है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, त्यौहार विशेष गाड़ियों के विवरण निम्नानुसार हैं।
गाड़ी क्र. 09191/09192 उधना-दानापुर अनारक्षित विशेष (2 फेरे): गाड़ी क्र. 09191 उधना-दानापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी रविवार, 12 नवंबर 2023 को 06.00 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 13.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी प्रकार, गाड़ी क्र. 09192 दानापुर- उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी सोमवार, 13 नवंबर 2023 को 16.00 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 22.40 बजे उधना पहुंचेगी। अपने मार्ग पर दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान गाड़ी नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिउंकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेंगी। यह गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी कोचेस युक्त है।
गाड़ी क्र. 09195/09196 उधना-दानापुर विशेष (2 फेरे): गाड़ी क्र. 09195 उधना-दानापुर विशेष गाड़ी सोमवार, 13 नवंबर 2023 को 22.00 बजे उधना से रवाना होगी और तीसरे दिन अर्थात बुधवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह, गाड़ी क्र. 09196 दानापुर-उधना विशेष बुधवार 15 नवंबर 2023 को 07.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 15.00 बजे उधना पहुंचेगी। अपने मार्ग पर दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान गाड़ी नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिउंकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेंगी। यह गाड़ी एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, शयनयान श्रेणी और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोचेस युक्त है।
गाड़ी क्र. 09195 के लिए सभी पीआरएस काउंटर्स पर तथा आईआरसीसीटी वेबसाइट पर 13 नवंबर 2023 से बुकिंग शुरू होगी। उपरोक्त गाड़ियों को विशेष किराए पर विशेष गाड़ी के तौर पर संचालित किया जाएगा। संयोजन तथा ठहरावों की समय-सारिणी के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।