वडोदरा : नर्मदा भवन से जमानत पर लौट रहे तीन युवकों पर पाइप से हमला
निजामपुरा के अंबेडकर चौक पर हुई मारपीट की अदावट रख सड़क पर रोककर पीटा
शहर के निजामपुरा क्षेत्र के अंबेडकर चौक में झगड़े के मामले में जमानत पर छूटकर नर्मदा भवन से अपने घर जा रहे तीन युवकों पर पाइप से हमला किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। घटना में घायलों को इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस हमलावरों की धर-पकड़ में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निज़ामपुरा के अंबेडकर चौक में रहने वाले विकास छगनभाई सोलंकी नगर निगम में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। इन्होंने शिकायत में बताया है कि गत 2 अक्टूबर को मेरे फुवा के बेटे मितुल शांतिलाल सोलंकी और नीलेश अरविंदभाई सोलंकी के बीच निज़ामपुरा अंबेडकर चौक में झगड़ा हुआ था। जिससे इस सिलसिले में हम नर्मदाभवन में जमानत लेने आए थे और करीब 5:30 बजे जमानत दी। जमानत लेने के बाद मैं और मितुलभाई शांतिलाल सोलंकी एक्टीवा पर घर जाने के लिए निकले और जयेश नटवरभाई सोलंकी, राहुलभाई शांतिलाल सोलंकी और बाबूभाई मोहन सोलंकी दूसरे एक्टीवा पर घर जाने के लिए निकले थे। तभी नर्मदाभवन से जेल रोड होकर जाते समय वाडी क्षेत्र में रहने वाले विकास सोलंकी ने मेरी कमर में प्लास्टिक की पानी की पाइप से वार किया, जिससे मैं और हमारे साथ के चार लोग एक साथ खड़े हो गए।
इसके बाद देखा कि विकास सोलंकी तथा उसके साथ नैनेश सोलंकी एवं नंदू उर्फ बटियो (सभी निवासी-किशनवाड़ी) तथा सन्नी सोलंकी सहित चारों ने हाथ में पाइप लेकर खड़े हैं और विकास सोलंकी ने मुझे पाइप से मारा। उस समय नैनेश सोलंकी तथा नंदू उर्फ बटियो ने पाइप से जयेशभाई और मितुलभाई पर हमला कर दिया। इसके अलावा राहुल शांतिलाल सोलंकी को भी सनी सोलंकी ने पीटा। इन चारों लोगों ने हमारी एक्टीवा को भी पाइपों से तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। लोगों के एकत्रित होने पर हम बचने के लिए आवाज लगाई तो चारों लोग वहां से भाग निकले। घायल हम सभी चारों लोग इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल गये। पुलिस ने सभी हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।