अहमदाबाद के स्कूल में नमाज विवाद, डीईओ ने स्कूल प्रशासन का बयान दर्ज कराया

मंगलवार को अभाविप के प्रदर्शन के बाद आज स्कूल में छुट्टी

अहमदाबाद के स्कूल में नमाज विवाद, डीईओ ने स्कूल प्रशासन का बयान दर्ज कराया

अहमदाबाद, 4 अक्टूबर (हि.स.)। अहमदाबाद के घाटलोडिया स्थित केलोरेक्श फ्यूचर स्कूल में विद्यार्थियों के नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जिला शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। विभाग की ओर से स्कूल प्रशासन को नोटिस भेज कर जवाब तलब किया गया है। वहीं, डीईओ कार्यालय की एक टीम ने स्कूल की प्रधानाचार्या का बयान दर्ज किया। विवाद के कारण स्कूल बुधवार को बंद रखा गया।

घाटलोडिया के केलोरेक्स फ्यूचर स्कूल में ईद उल मिलाद के त्योहार का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्कूल के कुछ बच्चों का ईद का नमाज अता करते वीडियो वायरल हुआ। बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) समेत हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करते हुए स्कूल में प्रदर्शन किया था। मामले की जानकारी होने पर जिला शिक्षा अधिकारी भी सक्रिय हो गए। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक टीम स्कूल पहुंची और स्कूल प्रशासन का बयान दर्ज कराया गया।

स्कूल की प्रधानाचार्य निराली डगला ने बताया कि स्कूल में स्टडी, कैरिकुलम का पार्ट था। बालकों को सिखाने के तहत एक एक्टिविटी की गई थी। डीईओ कार्यालय की टीम ने स्कूल के पास से वीडियो फुटेज भी लिए। प्रधानाचार्य ने बताया कि डीईओ कार्यालय से टीम आई थी और स्कूल प्रशासन का बयान दर्ज किया है। स्कूल की ओर से लिखित बयान दिया गया है जिसमें बताया गया है कि सर्वधर्म के संबंध में पढ़़ाने के लिए छोटा-सा कार्यक्रम किया गया था। नई शिक्षा नीति में भी अभ्यास के संबंध में उल्लेख है। इसी के तहत स्कूल में पढ़ाया जाता है। यह कार्यक्रम पिछले 3 साल से किया जाता है। हम गणेशोत्सव और जन्माष्टमी भी मनाते हैं। गीता का ज्ञान भी दिया जाता है। इसमें किसी को प्रमोट करने का उद्देश्य नहीं है।

केलोरेक्स स्कूल में ईद उल मिलाद के एक दिन पहले हिन्दू बालकों के नमाज अता करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद अभाविप और अन्य हिन्दू संगठनों ने कड़ा एतराज जताते हुए स्कूल में प्रदर्शन किया था। शिक्षक की पिटाई भी की गई। इसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से माफीनामा लिखा गया था। यह मामला गांधीनगर में शिक्षा मंत्रालय तक गया। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षाधिकारी को फोन कर जांच का आदेश दिया था।

(अस्वीकरण: उपरोक्त समाचार/लेख समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की ऑटो जनरेटेड सिंडिकेटेड फीड से प्राप्त हुई है और लोकतेज टीम द्वारा संपादित नहीं की गई है। लोकतेज इस सामग्री के लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगा।)

Tags: Ahmedabad