गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सैन फ़्रांसिस्को-कैलीफ़ोर्निया में आयोजित अलायंस इंडस यूएस-इंडिया कॉर्पोरेट गवर्नमेंट समिट का वर्चुअल उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योग्य नीति निर्धारण तथा सुशासन की सुदढ़ परिपाटी से गुजरात देश का अग्रणी औद्योगिक राज्य बना

गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सैन फ़्रांसिस्को-कैलीफ़ोर्निया में आयोजित अलायंस इंडस यूएस-इंडिया कॉर्पोरेट गवर्नमेंट समिट का वर्चुअल उद्घाटन किया

गुजरात पॉलिसी ड्रिवन स्टेट है और राज्य सरकार इंडस्ट्रीज़, ग्रीन एनर्जी तथा तत्संबंधी टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्यरत है

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को कैलीफ़ोर्निया स्थित सैन फ़्रांसिस्को में आयोजित अलायंस इंडस-यूएस इंडिया कॉर्पोरेट गवर्नमेंट समिट का गांधीनगर से वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लीडरशिप में गुजरात योग्य नीति निर्धारण एवं गुड गवर्नेंस द्वारा भारत का अग्रणी राज्य बना है। श्री पटेल ने आगे कहा कि गुजरात पॉलिसी ड्रिवन स्टेट है तथा राज्य सरकार इंडस्ट्रीज़, ग्रीन एनर्जी तथा तत्संबंधी टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्यरत है।

भारत सरकार के आयुष विभाग के मंत्री डॉ. महेन्द्र मुंजपरा, अमेरिकन कांग्रेस के सदस्य, कैलीफ़ोर्निया स्टेट केबिनेट के सदस्य, डिप्लोमैटिक मिशन एवं कॉन्सुलेट जनरल इंडिया के प्रतिनिधि और कॉर्पोरेट क्षेत्र के अग्रणी इस समिट में सहभागी हुए। इस समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों का गौरवपूर्ण उल्लेख किया।  भूपेंद्र पटेल ने भारत के निर्यात में गुजरात के योगदान तथा राज्य के सुदृढ़ आर्थिक विकास एवं इंडस्ट्रियल आउटपुट का विस्तार से विवरण दिया। उन्होंने देश की जीडीपी में गुजरात के 8 प्रतिशत तथा इंडस्ट्रियल आउटपुट में गुजरात के 18 प्रतिशत योगदान की भी बात कही।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आगामी समय में घोषित होने वाली सोलर एनर्जी पॉलिसी की चर्चा की और हाइड्रोजन एनर्जी क्षेत्र में गुजरात को अग्रसर बनाने के रोडमैप का वर्णन किया। श्री पटेल ने इस अवसर पर भारत तथा अमेरिका के ट्रेड एवं इन्वेस्टमेंट संबधों को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में सहभागी होने का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के चलते दो दशक पहले शुरू हुई वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ने गुजरात को देश का ग्रोथ इंजन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 में इस समिट के 10वें संस्करण में भाग लेने के लिए अलायंस इंडस का प्रतिनिधिमंडल आएगा तो दोनों देशों के बीच व्यापार, उद्योग और निवेश संबंध अधिक सुदृढ़ होंगे।

मुख्यमंत्री ने सोलर एनर्जी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी नेक्स्ट ट्रैकर के सीईओ डेन सुगर को विशेष सम्मान पुरस्कार प्रदान किए जाने पर बधाई दी। नेक्स्ट ट्रैकर कंपनी ने भारत में अपने व्यापार की वृद्धि करने के लिए प्रतिबद्धता दर्शाई है। हेमेक्स हेल्थ की सीईओ पैटी व्हाइट ने सिकल सेल डाइग्नोसिस पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने भारत में अपनी कंपनी की उत्पादन गतिविधियों में तेज़ी लाने का भी बात कही। वाइब्रेंट गुजरात समिट में गुजरात में निवेश के उज्ज्वल अवसरों को देखते हुए ग्लोबल फ़ंड्स कंपनी ने राज्य में अपनी भागीदारी बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के साथ-साथ अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए अलायंस इंडस मंच के प्रयासों की सराहना की।

इस समिट के दौरान भारत, गल्फ़ को-ऑपरेशन काउंसिल तथा अफ़्रीकी देशों के आर्थिक विकास को गति देने तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट को साकार करने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का विनियोग करने पर विस्तार से चर्चा की गई। समिट में सिलिकोन वैली तथा इमर्जिंग मार्केट के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया गया। इस अवसर पर सीमा पार संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए योगदान देने वाले व्यापारियों और सरकार के प्रतिनिधियों का अभिवादन किया गया।

समिट में केटालिस्ट इन्वेस्टमेंट फ़ंड के सीईओ एन्ड्र्यू रोटेगर, एक़्वेटेक के चेयरमैन वेंकी शर्मा, यूएस एग्ज़िम चेयर सलाहकार समिति के सदस्य नावा एक्कीनेनी, अमारा राजा ग्रुप के फ़ाउंडर चेयरमैन डॉ. गल्ला रामचंद्र नायडू, वारी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हितेश दोशी, डाटा वॉल्ट के सीईओ रजित नंदा, स्टर्लिंग एण्ड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ग्रुप के अजित जैन आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।