अहमदाबाद : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में अब शनिवार-रविवार को भी पर्यटक ले सकेंगे निःशुल्क पुलिस बैंड प्रस्तुति का आनंद
पुलिस की एसआरपी यूनिट के जवान विभिन्न पुलिस बैंड प्रस्तुतियों से पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में आने वाले पर्यटकों के लिए मनोरंजन व आकर्षण की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवलपमेंट एंड टूरिज्म रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा लगातार विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए हाल ही में प्राधिकरण द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब से शनिवार और रविवार को भी शाम के समय पुलिस बैंड की प्रस्तुति आयोजित की जाएगी।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवलपमेंट एंड टूरिज्म रेगुलेटरी अथॉरिटी, एकतानगर के अपर कलेक्टर गोपाल बामणिया ने बातचीत में कहा कि एकतानगर आज एक वैश्विक पर्यटन स्थल बन गया है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवलपमेंट एंड टूरिज्म रेगुलेटरी अथॉरिटी, एकतानगर के अध्यक्ष मुकेश पुरी और सीईओ उदित अग्रवाल के मार्गदर्शन में अब से शनिवार और रविवार के दिन भी शाम के समय निःशुल्क पुलिस बैंड प्रस्तुति का आयोजन पर्यटकों के मनोरंजन के लिए किया जाएगा।
आगामी 7 अक्टूबर 2023 से प्रत्येक शनिवार को शाम 6 से 7 बजे तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के परिसर में और रविवार को इसी अवधि में चिल्ड्रेन न्यूट्रिशन पार्क के बगल में एकता फूड कोर्ट के पास पुलिस बैंड की प्रस्तुति आयोजित होगी। पुलिस की एसआरपी यूनिट के जवान विभिन्न पुलिस बैंड प्रस्तुतियों से पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्राधिकरण ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए आगामी सार्वजनिक अवकाश जैसे 2 अक्टूबर यानी महात्मा गाँधी जयंती, 27 नवम्बर यानी गुरु नानक देव जी की जयंती और 25 दिसम्बर यानी क्रिसमस के दिन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर को खुला रखने का निर्णय किया था।
यहाँ यह जानकारी भी उल्लिखित करना महत्वपूर्ण है कि ये तीनों अवकाश के दिन सप्ताह के सोमवार को आ रहे हैं और सामान्यतः सोमवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर सोमवार के दिन बंद रहता है। लेकिन, प्राधिकरण ने यह निर्णय किया है कि इन तीनों अवकाश के दिनों में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर पूरी तरह से पर्यटकों के लिए खुला रहेगा, ताकि पर्यटक सार्वजनिक अवकाश के दिन भी अपने परिवार व प्रिय जनों के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और इसके आसपास के आकर्षक स्थलों को घूमने का आनंद ले सकें।