अहमदाबाद: निर्माणाधीन बिल्डिंग की 12वीं मंजिल से मचान गिरा, 3 श्रमिकों की मौत

अहमदाबाद: निर्माणाधीन बिल्डिंग की 12वीं मंजिल से मचान गिरा, 3 श्रमिकों की मौत

अहमदाबाद, 30 सितंबर (हि.स.)। अहमदाबाद के घुमा क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग का मचान गिरने से 3 श्रमिकों की मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार देर रात की बताई गई है। झवेरी ग्रीन्स की 12वीं मंजिल पर मचान बना कर श्रमिक काम कर रहे थे, इसी दौरान मचान का स्टैंड टूट कर नीचे गिरा जिससे हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के बोपल-घुमा क्षेत्र के शांतिपुरा सर्किल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर काम चल रहा था। श्रमिक लिफ्टनुमा मचान पर खड़े थे, इसी दौरान मचान का स्टैंड टूट गया जिससे श्रमिक 12वीं मंजिल से नीचे गिरे। घटना में उत्तर प्रदेश के तीन श्रमिक राजेश कुमार, संदीप कुमार और अमित कुमार की मौत की खबर है। ये उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और अमेठी निवासी बताए गए हैं। ये दो-तीनों साल से अहमदाबाद में कंस्ट्रक्शन वर्क में जुड़े थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags: Ahmedabad