राहुल गांधी ने दिल्ली के कीर्तिनगर फर्नीचर मार्केट में कारीगरों से की मुलाकात
By Loktej
On
नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर गुरुवार को कारीगरों (बढ़ई) से मुलाकात की।
मुलाकात की फोटो एक्स पर साझा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं और मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर हैं। राहुल ने कहा कि इनसे काफ़ी बातें हुईं, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली में कुलियों से मुलाकात की थी। वह दिल्ली में छात्रों से भी मिल चुके हैं। उन्होंने पुरानी दिल्ली जाकर छोटे व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना था।
Tags: Rahul Gandhi