दिल्ली: ज्वेलर्स शो रूम में 25 करोड़ के आभूषणों पर चोरों ने किए हाथ साफ

दिल्ली: ज्वेलर्स शो रूम में 25 करोड़ के आभूषणों पर चोरों ने किए हाथ साफ

नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के जंगपुरा इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। डीसीपी राजेश देव ने बताया कि मौके पर क्राइम टीम व फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट्स के साथ पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पूरे मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं, ताकि चोरों का कुछ सुराग मिल सके।

यह है पूरा मामला :

जंगपुरा के भोगल मार्केट में उमराव ज्वेलर्स शोरूम में 20 से 25 करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी हुई है। दुकान के बाहर लगे बिजली के मीटर बॉक्स का ताला मंगलवार को टूटा मिला। शोरूम के स्टाफ ने बताया कि अक्सर इलाके में घूमने वाले नशेड़ी ताला तोड़ ले जाते थे। मंगलवार को भी सुबह दुकान खोलने आया तो उसने देखा कि बिजली के मीटर बॉक्स का ताला टूटा हुआ था। इस पर मालिक महावीर प्रसाद जैन को फोन करके बताया कि आज फिर से मीटर बॉक्स का ताला तोड़ दिया गया है। शोरूम मालिक ने कहा कि कोई बात नहीं फिर से लगवा लिया जाएगा। स्टाफ जब शोरूम के अंदर पहुंचा तो देखा हर तरफ धूल मिट्टी है और दीवार में बड़ा सा होल है। शोरूम स्टाफ ने दोबारा मालिक को कॉल कर पूरी घटना बताई। सूचना मिलते ही महावीर प्रसाद मौके पर पहुंचे तो देखा शोरूम के अंदर रखी तिजोरी ड्रिल मशीन से कटी हुई थी। सोने और हीरे के सभी गहने तिजोरी के अंदर ही रखे जाते थे। उसमें 132 अंगूठियां हीरे की थीं। इसके साथ ही गले के कई हार व चेन थीं। महावीर ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस पूछताछ में शोरूम के स्टाफ ने बताया कि यहां पर रखी तिजोरी की चादर करीब 10 इंच से ज्यादा मोटी थी। इसके बावजूद बदमाशों ने उसे काटकर अंदर से सारा गहना निकाल लिया। दुकान के अंदर बदमाशों ने हर काउंटर से माल उड़ाया है। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज डिलीट कर दी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो शुरूआती जांच में पता चला है कि रविवार को पीड़ित ने शोरूम को बंद किया। सोमवार को शोरूम बंद रहता है। बदमाशों ने शोरूम की छत व दीवार में होल किया है। पुलिस को आशंका है कि इस पूरी वारदात में शोरूम का कोई कर्मचारी हो सकता है, क्योंकि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया और तिजोरी को खोला गया। उससे साफ पता चलता है कि इसकी रेकी करके बदमाशों को दी गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस के साथ ही जिले की स्पेशल स्टाफ व अपराध शाखा की टीम मामले की जांच कर रही है।

Tags: Loot Delhi