कावेरी नदी विवाद पर कमेटी बनाने की मांग को राज्यसभा के सभापति ने किया अस्वीकार : एचडी देवेगौड़ा

वह इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चर्चा करेंगे

कावेरी नदी विवाद पर कमेटी बनाने की मांग को राज्यसभा के सभापति ने किया अस्वीकार : एचडी देवेगौड़ा

नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि कावेरी जल विवाद को सुलझाने को लेकर उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से पांच सदस्यों की एक समिति बनाने का अनुरोध किया था। ताकि कावेरी विवाद पर समाधान निकाला जा सके लेकिन सभापति ने इसे खारिज कर दिया।

देवेगौड़ा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से सदन में मांग कि थी कि कर्नाटक और तमिलनाडु के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले पांच सदस्यों की एक समिति बनाकर इस मुद्दे पर अध्ययन कराया जाए। यह समिति फसल की स्थिति, स्टोरेज आदि का आकलन कर सभापति को रिपोर्ट सौंपे लेकिन सभापति ने समिति बनाने से मना कर दिया।

भाजपा के साथ सीट बंटवारे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा कि यह मामला उनका नहीं बल्कि कुमारस्वामी का है। वह इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कर्नाटक ने कहा कि वह कावेरी का पानी इस वर्ष नहीं छोड़ पाएंगे, क्योंकि राज्य में कम वर्षा के कारण जल संकट है। इसको लेकर तमिलनाडु ने नाराजगी जताई है और कावेरी में पानी छोड़ने को कहा है। इसी बीच इस मुद्दे को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने राज्यसभा में उठाया और समाधान निकालने का अनुरोध किया।

Tags: New Delhi