अहमदाबाद : मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी ढूंढना युवती को पड़ा भारी

युवक ने शादी के सपने दिखाकर बलात्कार किया एवं उसकी जीवन भर की कमाई ऐंठ ली, आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद : मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी ढूंढना युवती को पड़ा भारी

अहमदाबाद के मणिनगर में एक युवती  वैवाहिक साइट पर अपने जीवन साथी की तलाश के दौरान धोखाधड़ी की शिकार हो गई, जिसमें एक युवक ने शादी के सपने दिखाए और उसके साथ बलात्कार किया और उसकी जीवन भर की कमाई हड़प ली। घटना कुछ ऐसी है कि 32 वर्षीय- मणिनगर निवासी युवती आकाश पटेल के संपर्क में आई। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को जानने लगे और युवक आकाश पटेल ने लड़की का विश्वास जीत लिया और शादी से पहले उसे सिन्दूर और मंगलसूत्र पहनने के लिए मजबूर किया।

मंगलसूत्र और सिन्दूर पहनाने के बाद युवक ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं, आकाश पटेल ने लड़की से उसे गिफ्ट और पैसों की जरूरत होने की बात कहकर टुकड़े-टुकड़े में 5.50 लाख रुपये वसूल लिए। 

आरोपी आकाश पटेल ने पिछले एक साल से युवती को विश्वास में लेकर उसे धोखा देता रहा। आरोपी आकाश पटेल ने लड़की को गलत पहचान और घर का गलत पता दिया। जिसकी जांच करने पर पूरा सच सामने आया कि आरोपी आकाश पटेल सुरेंद्रनगर का रहने वाला है और उसके माता-पिता ने उसे पिछले 10 साल से घर से निकाल दिया है। आरोपी आकाश पटेल राणिप में एक लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

आरोपी आकाश पटेल ने इवेंट मैनेजमेंट और फूड शॉप की फ्रेंचाइजी होने का दावा किया था, लेकिन जांच के दौरान आरोपी निष्क्रिय निकला और उसने लड़की को विश्वास में लिया और पहले आईफोन गिफ्ट मांगा, जिसके बाद पैसों की जरुरत होने की बात कहकर उसने फोन बेच दिया। इसके बाद थोड़ा-थोड़ा कर 5.50 लाख रुपये ले लिए। जिसके बाद उसने पैसे नहीं लौटाए और शादी भी नहीं की। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता ने शादी के लालच में पर्सनल लोन लेकर आरोपी आकाश पटेल को पैसे दे दिए। लेकिन आरोपी आकाश युवती के पैसों से मौज कर रहा था। जांच में पता चला था कि आरोपी आकाश ने कई लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया था और उनसे पैसे वसूले थे। जिससे पुलिस ने आरोपी आकाश को रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Tags: Ahmedabad