अहमदाबाद : यूपीएससी में गुजरात से 16 उम्मीदवार चमके, टॉप 150 की लिस्ट में भी गुजरात का एक छात्र शामिल

पिछले साल के रिजल्ट की तुलना में इस बार गुजरात का रिजल्ट ऊंचा रहा

अहमदाबाद : यूपीएससी में गुजरात से 16 उम्मीदवार चमके, टॉप 150 की लिस्ट में भी गुजरात का एक छात्र शामिल

देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग 2022 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। कई छात्रों के सपनों को पूरा करने वाले इस रिजल्ट में टॉप 1000 छात्रों में गुजरात के 16 छात्रों का नाम शामिल किया गया है।

पीसीआर वैन ड्राइवर के बेटे ने पास की यूपीएससी परीक्षा

जिसमें सूरत के एक युवक मयूर परमार ने देश में 823वीं रैंक और गुजरात में 9वीं रैंक हासिल की है। मयूर के पिता रमेशभाई पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हैं और पीसीआर वैन के चालक हैं। मयूर ने गुजराती साहित्य विषय में यूपीएससी की परीक्षा पास की है। मयूर पिछले 4 साल से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मयूर के मुताबिक, वह अब भी इस नतीजे से संतुष्ट नहीं हैं और दोबारा परीक्षा देंगे और रैंक ऊपर लाने की कोशिश करेंगे।

टॉप 150 की लिस्ट में भी गुजरात का एक सितारा चमका

अगर पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो गुजरात के 6 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी। जिसकी तुलना में इस साल का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। इसके अलावा गुजरात से पास हुए टॉप 200 छात्रों की सूची में एक छात्र का नाम शामिल है। जिसमें गुजरात में प्रथम और देश में 145वीं रैंक हासिल करने वाले अतुल त्यागी के नाम का समावेश है। 

गुजरात में 16 उत्तीर्ण उम्मीदवारों के नाम

अतुल त्यागी 145 रैंक, दुष्यंत भेड़ा 262, विष्णु सशिकार 394, चंद्रेश शखाला 414,  उत्सव जोगड़ी 712, मानसी मीणा 738,  कार्तिकेय कुमार 812,  मौसम मेहता 814, मयूर परमार 823, आदित्य अमराड़ी 865, केयरकुमार पारगी 867, नयन सोलंकी 869,  मंगेरा कौशिक 894, भावनाबेन बढेर 904, चिंतन दूधेला 914 एवं प्रणव गाइरोला 925 रैंक के साथ गुजरात का नाम रोशन किया है। 

Tags: Ahmedabad