ऋषभ त्रिपाठी ने एसएससी सीजीएल परीक्षा में पाया तीसरा स्थान

पूरा परिवार ऋषभ की इस उपलब्धि से बहुत खुश है

ऋषभ त्रिपाठी ने एसएससी सीजीएल परीक्षा में पाया तीसरा स्थान

हमीरपुर, 17 मई (हि.स.)। मुस्करा क्षेत्र के ग्राम चिल्ली गांव निवासी रामाधीन तिवारी के पौत्र एवं रवि शंकर त्रिपाठी के पुत्र ऋषभ त्रिपाठी ने एसएससी सीजीएल 2022 में सहायक लेखा परीक्षक अधिकारी (असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर) में सामान्य श्रेणी में प्रथम स्थान एवं ऑल इण्डिया रैंक में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता,चाचा चाची, त्रिपाठी परिवार व गांव का नाम रोशन किया है।

पिता रवि शंकर त्रिपाठी ने 20 साल भारतीय वायु सेना में कार्य किया है एवं वर्तमान में बैंक ऑफ इण्डिया में लखनऊ में कार्यरत हैं। मां शारदा त्रिपाठी गृहणी हैं। बहिन पारुल इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी एवं भाई विवेक एक सॉफ्टवेयर कम्पनी पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

ऋषभ के दादा जी रामाधीन तिवारी सेवानिवृत्त अध्यापक है। पिता के एयरफोर्स में होने के कारण ऋषभ की पढ़ाई देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से हुई है और उन्होंने बी टेक प्रयागराज से किया है। चाचा हरि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि ऋषभ बचपन से ही बहुत मेधावी रहे हैं। पूरा परिवार ऋषभ की इस उपलब्धि से बहुत खुश है।