पाकिस्तान ने भारत में अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन से गिराई 108 करोड़ रुपये की हेरोइन

बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने इलाके में सर्च आपरेशन तेज कर दिया है

पाकिस्तान ने भारत में अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन से गिराई 108 करोड़ रुपये की हेरोइन

चंडीगढ़, 17 मई (हि.स.)। पाकिस्तान ने भारत में पंजाब के अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन से एक अरब से ज्यादा रुपये की हेरोइन गिराई है। बीएसएफ ने ड्रोन की हलचल देख गोलीबारी भी की लेकिन वह सेकंडों में गायब हो गया। बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने इलाके में सर्च आपरेशन तेज कर दिया है।

बीएसएफ के मुताबिक यह वाकया मंगलवार रात सीमावर्ती गांव कक्कड़ के पास का है। पाकिस्तान से घुसे ड्रोन को देखते ही फायरिंग की गई। मगर वह तब तक दो बडे़ पैकेट गिराकर गायब हो गया। इन पैकटों से करीब 15.5 किलोग्राम हेरोइन निकली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 108.5 करोड़ रुपये है।

Related Posts